गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि कुछ लापता हैं. इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच हादसे के तुरंत बाद का एक नया वीडियो सामने आया है जो दिल दहलाने वाला है. इस वीडियो देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से रस्सियों पर लटककर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार चिल्ला रहे हैं.
So far 135 people have died in the bridge accident in Morbi, Gujarat. Many people are still hospitalized. A new heartbreaking video has surfaced which was shot soon after the accident. In this video, people can be seen trying to save their lives by hanging on ropes.