मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और वैक्सीन के अलावा अब कोरोना से बचाने वाली एक और चीज आ चुकी है, जिसका नाम है- नेजल स्प्रे. यानी नाक में डाला जाने वाला स्प्रे. कनाडा की कंपनी सेनोटाइज ने नेजल स्प्रे तैयार कर लिया है और उनका दावा है कि ये कोरोना से बचाव में 99.99 फीसदी तक कारगर है. जानिए कैसे करेगी नेजल स्प्रे काम. देखें वीडियो.