नए साल के पहले दिन मंदिर में भारी भीड़ देखी गई. मंदिर के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े दिखे. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भी लोगों का जमावड़ा कई मंदिरों के बाहर दिखा. पूने में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. ना ही दो गज की दूरी का पालन दिखाई दिया और ना ही लोगों के मुंह पर मास्क था. दूर-दराज से भक्त गणेश जी रे दर्शन करने कर लिए पहुंचे. सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों का तांता लगा रहा. नए साल के पहले दिन अनेको मनोकामना लिए भक्त मंदिर पहुंचे. साल का पहला दिन ही ऐसा होता है जब बप्पा के दरबार में एक साथ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. देखें ये रिपोर्ट.