scorecardresearch
 
Advertisement

भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ सुझाया , NHRC के स्थापना दिवस पर बोले PM Narendra Modi

भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ सुझाया , NHRC के स्थापना दिवस पर बोले PM Narendra Modi

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी मे हिस्सा लिया. इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ सुझाया. मोदी बोले कि एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया. हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है. पीएम ने आगे कहा कि भारत के लिए मानवाधिकारों की प्रेरणा का, मानवाधिकार के मूल्यों का बहुत बड़ा स्रोत आजादी के लिए हमारा आंदोलन, हमारा इतिहास है. हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में अन्याय-अत्याचार का प्रतिरोध किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the 28th National Human Rights Commission (NHRC) foundation day programme on Tuesday through video conferencing. While addressing the event, PM Narendra Modi said that India has taught non-violence to the world. PM Narendra Modi remembered Mahatama Gandhi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement