सात राज्यों में एनआई की छापेमारी चल रही है. बिहार के फुलवारीशरीफ शरीफ में पीएफआई से जुडे मामलों पर एनआईए ने छापा मारा है तो दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में करीब 50 ठिकानों पर गैंग्स्टर और आतंकी गठजोड़ की जांच के सिलसिले में एनआईए की छापेमारी चल रही है. हाल ही में NIA ने नीरज बवाना और बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टरों से पूछताछ की थी. उसी इनपुट के आधार पर आज का ऑपरेशन चल रहा है.
NIA raids underway at two locations in Phulwari Sharif, Patna in connection with PFI case. Watch this video to know more.