scorecardresearch
 
Advertisement

NIA ने अलकायदा के 9 लोग किए गिरफ्तार, देश के बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठान थे निशाने पर

NIA ने अलकायदा के 9 लोग किए गिरफ्तार, देश के बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठान थे निशाने पर

अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है. NIA ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में केरल के एर्नाकुलम से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वही बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से खबर है कि इनके निशाने पर देश के बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठान थे. बताया जा रहा है कि अलकायदा को लेकर बिल्कुल नए मामलों में छापेमारी की गई है. गिरफ्तार सभी लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. आतंकी प्लॉट को लेकर इनपुट मिलने के बाद इन पर निगाह रखी जा रही थी. देखिए ये वीडियो.

The National Investigation Agency (NIA) has arrested 9 Al-Qaeda terrorists from multiple locations across West Bengal and Kerala after conducting raids in the two states. NIA has busted Al-Qaeda modules in Murshidabad of West Bengal and Ernakulam in Kerala and arrested 9 terrorists from the two states. Watch the video.

Advertisement
Advertisement