scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: सनक नहीं, पूरी साजिश के तहत हुई कन्हैयालाल की हत्या! मिले पुख्ता सबूत

Udaipur Murder: सनक नहीं, पूरी साजिश के तहत हुई कन्हैयालाल की हत्या! मिले पुख्ता सबूत

Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड में एजेसियों के हाथ वो सबूत और सुराग लग रहे हैं जो आतंक की पूरी फाइ्ल के पन्ने दर पन्ने खोल दें. आरोपियों का सीसीटीवी, बाइक और खंजर सबकुछ साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं. बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या की जांच अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA के कब्ज़े में हैं. अब तक की पड़ताल में जांच एजेंसियों को ऐसे पांच पक्के सबूत हाथ लग चुके हैं जिनकी बिनाह पर अब जांच को आगे बढ़ाने में न सिर्फ मदद होगी बल्कि आरोपियों के सीने में छुपे इस दहशतगर्दी के मंसूबों का भी खुलासा हो जाएगा. देखें वीडियो.

In addition to Muhammad Riaz and Ghouse Muhammad, three more suspects have been arrested and 10-plus people have been rounded up in connection with the case. Watch this video to know more updates in Udaipur murder case.

Advertisement
Advertisement