राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तहव्वुर राणा से स्लीपर सेल के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी. राणा ने डेविड हेडली के भारत दौरे के दौरान उसके संपर्क में रहकर मुंबई में इम्मिग्रेशन लॉ सेंटर की स्थापना में मदद की थी. NIA अब राणा से पूछेगी कि हेडली के साथ भारत आने पर किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई थी.