उमेश हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पहले धमकी भरा कॉल फिर WHATSAAP चैट कातिलों के सनसनीखेज जुर्म की गवाही देने को काफी है. बता दें कि अब एनआईए ने हत्याकांड की जांच का दायरा बढ़ा दिया हैं, हत्या के मास्टरमाइंड इरफान की कुंडली खंगाली गई तो कई बडे़ खुलासे हुए. अमरावती हत्याकांड में एक बड़ी खबर आई है एनआईए ने उमेश कोल्हे केस में PFI के जिला अध्यक्ष के घर पर छापा मारा. छापेमारी के बाद अमरावती के पीएफआई जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया हैं. क्या हैं मर्डर का पीएफआई एंगल आपको दिखाते हैं.
Big Update came on fore in Amravati Case, NIA raided the house of the district president of PFI in the Umesh Kolhe case. After the raid, he has been detained. Watch this video to understand the PFI connection.