दिल्ली में एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बाटला हाउस इलाके के एक घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा. पकड़े गए संदिग्ध का नाम मोहसिन अहमद है. NIA को मिली जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है. छापेमारी में आरोपी के घर की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. संदिग्ध नई दिल्ली के बाटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन में रह रहा था. एनआईए ने कई धारों के तहत मामले को दर्ज किया है. देखें पूरी खबर.
In Delhi, the NIA has arrested a person associated with the terrorist organization ISIS. NIA team raided a house in the Batla House area and arrested the suspect Mohsin Ahmed. Reportedly, he is an active member of a terrorist organization. Watch the full news.