गुरुवार की सुबह होते होते पूरे देश में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA के देश व्यापी छापों की धूम थी. असल में आतंकी मॉड्यूल मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने बिहार के पूर्णिया में मौजूद पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय में दबिश दी गई. सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी एनआईए की टीमों द्वारा छापेमारी की खबर सामने आई. बिहार में NIA की तीसरी बार रेड पड़ी है.
Country-wide raids of NIA were going on the state-level office of PFI. In Bihar, NIA has been raided for the third time. This terror module was found to be going on from Bihar to Kerala, Rajasthan to Maharashtra. Watch this full report.