ISIS के खिलाफ महाराष्ट्र में एनआईए ने बड़ा एक्शन लिया है. 44 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है. ISIS कॉन्स्पिरेसी मामले में एनआईए ने ये छापेमारी की है. पुणे में दो जगहों पर छापेमारी की गई है, ठाणे रूरल में 31 और ठाणे सिटी में नौ जगहों पर एनआईए की रेड पड़ी है. इसके अलावा मीरा भायंदर में छापेमारी की गई है. कर्नाटक में भी एक जगहों पर एनआईए टीम पहुंची है.
NIA has taken major action against ISIS in Maharashtra. More than 44 places have been raided. NIA has conducted this raid in the ISIS conspiracy case.