scorecardresearch
 
Advertisement

NIA Raids: पीएफआई पर NIA की रेड में आतंकी एंगल! देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

NIA Raids: पीएफआई पर NIA की रेड में आतंकी एंगल! देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

एनआईए नेे बुधवार को पीएफआई के अड्डों पर अब तक की सबसे बडी छापेमारी की. 11 से ज्यादा राज्यों में पीएफआई के साजिश वाले सेंटर पर ताबड़तोड रेड चले और उन तमाम चेेहरों को गिरफ्तार कर लिया गया जो साजिश में शामिल रहे हैं. वहीं नआईए के एक्शन के बाद पीएफआई कार्यकर्ता कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैँ. NIA की कार्रवाई पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, देखे.

NIA on Wednesday conducted the largest-ever raid on the bases of PFI. In more than 11 states, there was a raid on the conspiracy centers of PFI and all the faces who were involved in the conspiracy were arrested. At the same time, after the action of the NIA, PFI workers are demonstrating in many states. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement