scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: एक तरफ निहंग तो दूसरी ओर RAF सुरक्षाबल! देखें Singhu Border का हाल

Farmers' Protest: एक तरफ निहंग तो दूसरी ओर RAF सुरक्षाबल! देखें Singhu Border का हाल

11 दिन और अब तक 11 घंटे की बातचीत के बाद भी नतीजा कुछ भी नहीं निकला. नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर देश भर से आये किसान डटे हुए हैं. कल सरकार के साथ किसानों की पांचवी बैठक भी फेल रही, इसलिए किसान 8 दिसंबर को भारत बंद की तैयारियों में जुट गए हैं. दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए हैं, बैरिकेड के तरफ निहंग सरदार हैं जो किसानों के सुरक्षा कवच हैं और दूसरी तरफ आरएएफ की टीम जिनका मकसद है किसानों को दिल्ली के अंदर घुसने से रोकना. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Even after 11 days and 11 hours of meeting, no solution has been found. Farmers from all over the country have come to Delhi and are protesting at the Delhi Singhu border. At the fifth meeting, which held on 5th December, farmers made it clear that they are not ready to back down. At the Delhi border, security forces are posted, Nihang Sardars are standing at one side of the barricades, and RAF on the other side. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement