हरियाणा के बल्लभगढ़ की कॉलेज छात्रा निकिता हत्याकांड के बाद जहां बीजेपी के ही छात्र संगठन एबीवीपी ने खट्टर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की. वहीं निकिता का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह शादी में डांस करती नजर आ रही है. ये वीडियो इसी साल 10 मार्च का है. निकिता अपनी मौसी के लड़के की शादी में डांस कर रही है. उसके साथ उसकी बहनें भी डांस कर रही हैं. परिवार की खुशियों में शामिल रहने वाली निकिता अपने करियर को भी नई उंचाइयों पर ले जाना चाहती थी, लेकिन 26 अक्टूबर को दिनदहाड़े उसके साथ-साथ उसके सपने और उसके अरमानों का भी मर्डर कर दिया गया. देखिए ये वीडियो.
The Faridabad police on Wednesday arrested one more accused in connection with the murder of a 21-year old girl in Ballabhgarh. The arrested accused has been identified as Ajru. The third accused Arju provided local-made pistol to the main accused Tausif. Meanwhile, a video of Nikita has been surfaced. Nikita can be seen dancing in the marriage party of her cousin brother. Watch this video.