पश्चिम बंगाल के एक शख्स में निपाह वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज केरल में मजदूरी करता था. पिछले कुछ दिनों से उसे तेज बुखार, मतली और गले में संक्रमण जैसी परेशानियों हो रही थीं. शुरुआत में मरीज को केरल के एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद थोड़ा आराम मिलने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.