scorecardresearch
 
Advertisement

भारत लाया जा सकता है Nirav Modi, देखें London Court के जज ने क्या कहा

भारत लाया जा सकता है Nirav Modi, देखें London Court के जज ने क्या कहा

भारत में PNB को करीब 14 हजार करोड़ का चूना लगाकर लंदन भाग गए नीरव मोदी को तगड़ा झटका लगा है. लंदन की वेस्टमिंस्टर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. यानी नीरव मोदी को भारत लाकर उसके केस का ट्रायल करने की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है. फरवरी 2018 में भारत से भागने के बाद नीरव मोदी मार्च 2019 में लंदन में गिरफ्तार हुआ था. हालांकि अभी नीरव मोदी के विकल्प खत्म नहीं हुए हैं. ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कराने में अभी कई और स्टेप हैं, जिसमें महीनों या कुछ साल भी लग सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

On Thursday, 25 February, the Westminster Magistrates Court recommended the extradition of fugitive diamantaire Nirav Modi to India, after finding that there was a prima facie case for him to answer in the Indian courts. In this video, watch what UK court said in its ruling.

Advertisement
Advertisement