दिल्ली की निर्भया की इंसाफ की लडाई लडने वाली सीमा समृद्धि एक बार फिर चर्चा में हैं. सीमा हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बदसलूकी की शिकार हुईं. सीमा समृद्धि ने पीड़िता के परिवार से न मिलने देने को लेकर अपना दर्द साझा किया. सीमा के मुताबिक वह पीडित परिवार से मिलकर केस लड़ेंगी और निर्भया की तरह ही हाथरस की पीड़िता को भी इंसाफ़ दिलाएंगी. देखिए आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की सीमा समृद्धि से खास बातचीत.