आज का एजेंडा के शो में आज हम बात करेंगे कि कैसे सुधरेगी भारत की Health Index? सोमवार को नीति आयोग की ओर से Health Index जारी किया गया था, जिसमें दक्षिणी राज्यों ने बाजी मार ली है और उत्तरी राज्यों की हालत खस्ता पाई गयी है. Health Index के रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं देने में केरल देश के पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर है तमिलनाडु और आखिरी नंबर पर उत्तर-प्रदेश है. हालांकि इससे पहले भी केरल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले में पहले नंबर पर रह चुका है. नीति आयोग द्वारा जारी किए Health Index को जानने के लिए देखें ये वीडियो.