केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का जायजा लिया. हरियाणा के सोहना में हुए एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने संबोधन भी दिया. नितिन गडकरी ने इस दौरान सड़क और एक्सप्रेस-वे से जुड़े कामकाजों के बारे में बताया तो वहीं अपना एक अनुभव भी साझा किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक किस्सा सुनाया. नितिन गडकरी ने कहा कि जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, तब मेरे ससुर का घर सड़क के बीच में आ रहा था. रामटेक में मैंने बिना अपनी पत्नी को बताए ससुर के घर पर बुलडोजर चला दिया था और सड़क बनाई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.