scorecardresearch
 
Advertisement

सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार तो बन गई लेकिन ये ताजपोशी आसान नहीं थी. हवा उनके खिलाफ बह रही थी. लोगों में गुस्सा था. नीतीश ने अपनी बाजीगरी से हवा का रूख बदल दिया. खुद पीछे हट कर उन्होंने पीएम मोदी को आगे कर दिया. पीएम ने बाजी ही पलट दी. नीतीश के मुताबिक अंत भला तो सब भला. नीतीश ने जनता से फरियाद की और बिहार ने लाज बचा ली. मंझधार में डगमगाते नीतीश की नैया जैसे-तैसे ही सही किनारे तो लग ही गई. पटना में अब नीतीश के नए पोस्टर सज गए हैं. नीतीश कुमार ने राज्यपाल की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना और अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement