scorecardresearch
 
Advertisement

Nivar Cyclone: कई राज्यों में अलर्ट, फ्लाइट्स रद्द, देखें क्या हैं ताजा हालात

Nivar Cyclone: कई राज्यों में अलर्ट, फ्लाइट्स रद्द, देखें क्या हैं ताजा हालात

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान निवार आज देर शाम ममल्लापुरम (Mamallapuram) और कराइकल (Karaikal) के बीच तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है. तूफान की चेतावनी से पहले कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया, फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. इस वीडियो में देखें तमिलनाडु और पुडुचेरी के आसपास के इलाकों में क्या हैं ताजा हालात.

Severe cyclonic storm Nivar will intensify into a very severe cyclonic storm over the next few hours and cross the coast between Tamil Nadu and Puducherry Wednesday midnight or early Thursday, the India Meteorological Department said.As a precautionary measure, flights have been cancelled. Watch the latest updates.

Advertisement
Advertisement