संसद में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा. वह बोले कि अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की. उन्होंने ना केवल कांग्रेस पर निशाना साधा बल्कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अधीर बाबू को बोलने नहीं दिया, क्या पता कोलकाता से कॉल आया हो.
Responding to the no-confidence motion in Parliament, PM Modi taunted the opposition. He not only targeted Congress but also took a jibe at Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary. Watch this video.