scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi and Muslims: 'मुस्लिम मुक्त' होने की राह पर मोदी सरकार! देखें कैसे घटती गई मुसलमानों की हिस्सेदारी

PM Modi and Muslims: 'मुस्लिम मुक्त' होने की राह पर मोदी सरकार! देखें कैसे घटती गई मुसलमानों की हिस्सेदारी

यह सच है कि मोदी सरकार में एक भी मुसलमान नहीं है. 4 साल से केवल मुख्तार अब्बास नकवी अकेले ऐसे मुसलमान हैं जो मोदी सरकार का हिस्सा हैं. मुसलमानों को मोदी सरकार से टिकट भी नहीं मिलता ना ही उनका कोई प्रतिनिधि सरकार में शामिल है. देखा जाए तो इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए भी मोदी सरकार की ओर से कोई भी मुसलमान सामने नहीं आया. तो सवाल उठता है कि बीजेपी को मुसलमानों से कितना जुड़ाव है. क्या सच में मोदी सरकार मुस्लिम मुक्त होने की राह पर है. देखें इस वीडियो में.

It's true that no. of Muslins in Modi Govt are very less. If we see so there is only Mukhtar Abbas Naqvi who is the part of Modi Govt, no Muslims can be seen. So here the question arises is the does Modi Govt is planning to be a Muslim Free party, because this year also in Rajya Sabha Election, not even a single Muslim candidate from BJP's side can be seen.

Advertisement
Advertisement