scorecardresearch
 
Advertisement

Noida Accident Video: गाड़ी को टक्कर मारने वाले युवक पर शख्स ने चढ़ाई कार, देखें वीडियो

Noida Accident Video: गाड़ी को टक्कर मारने वाले युवक पर शख्स ने चढ़ाई कार, देखें वीडियो

नोएडा के ही सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में महामाया फ्लाइओवर के पास दहला देने वाली घटना हुई है, यहां दो कार सवारों में गाड़ी में मामूली स्क्रैच लगने की वजह से झगड़ा हुआ, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बहसबाजी कर रहे हैं,कुछ ही सेकेंड में ये लड़के अपनी कार में बैठते हैं,और तेजी से दूसरे लड़के को कार से रौंदते हुए निकल जाते हैं, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जान बूझकर आरोपियों ने कार से रौंदा,ताया जा रहा है कि इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. देखें ये वीडियो.

A horrifying road rage incident was witnessed near Mahamaya flyover in Sector 39, police station area of ​​Noida, where two car occupants had a tiff due to minor scratches in the car which was caught on the camera. It can be seen in the video that some people are arguing, and within seconds, the car occupants mow down the youth of another car with which scratches occurred. Watch this video.

Advertisement
Advertisement