Noida Twin Towers Demolition: पिछले दिनों नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर के गिरने का मामला सुर्खियों में रहा, टावर के गिरने की खबर दिन भर चर्चाओं का विषय बनी रही. कैसे 32 और 29 मंजिला टावर महज 9 सेकंड में टावर जमीन पर मलबे की शक्ल ले गया, इसे देख हर कोई हैरान रह गया. दोनों टावर में से करीब 80 हजार टन तक का मलबा निकलने की बात कही जा रही है.