scorecardresearch
 
Advertisement

Noise Pollution: महज एक कार हॉर्न से होता है क‍ितना ध्वन‍ि प्रदूषण? देखें रियल‍िटी चेक

Noise Pollution: महज एक कार हॉर्न से होता है क‍ितना ध्वन‍ि प्रदूषण? देखें रियल‍िटी चेक

उत्तरी यूपी का शहर मुरादाबार दुनिया का दूसरा सबसे ध्वनि प्रदूषित शहर है. पीतल नगरी नाम से मशहूर ये शहर अब ध्वनि प्रदूषण के लिए भी जाना जाएगा. हाल ही में यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम UNEP ने दुनिया में सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है. आजतक संवाददाता ने बात की पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी से, जिन्होंने एक डेमो दिखाया कि कैसे आप ट्रैक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी से कितना ध्वनि प्रदूषण होता है. ध्वनि प्रदूषण आते समय में खतरनाक होता जा रहा है, ये सिर्फ आप हम नहीं हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी खतरनाक है.

Advertisement
Advertisement