1885 में बनी कांग्रेस पार्टी की सत्ता हमेशा से ही गांधी परिवार के हाथ में रही है. इस समय कांग्रेस की अध्यक्ष हैं सोनिया गांधी. क्या कांग्रेस की अध्यक्षता किसी नॉन-गांधी को भी मिलेगी? इसका जवाब दिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी बात कार्यक्रम में. इसके अलावा कमलनाथ ने कई और मुद्दों पर बात की और कई सवालों के जवाब दिए. देखें वीडियो.
The power of the Congress party has always been in the hands of the Gandhi family. Will any non-Gandhi also preside over the Congress? Former Chief Minister Kamal Nath responded to this in a Seedhi Baat with Prabhu Chawla. Watch the video.