पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को जीत मिली है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पीएम ने जहां जीत के लिए पूर्वोत्तर की जनता का आभार जताया तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. देखें पीएम का पूरा संबोधन.
The BJP has won the assembly elections in the three northeastern states of Tripura, Meghalaya and Nagaland. On this occasion, PM Narendra Modi also reached the BJP headquarters in Delhi. While the PM thanked the people of the Northeast for the victory, he attacked the opposition fiercely. Watch PM's full address.