scorecardresearch
 
Advertisement

Heat Wave Alert: गर्मी से तप रहा North India, देखें दिल्ली-यूपी-राजस्थान का हाल

Heat Wave Alert: गर्मी से तप रहा North India, देखें दिल्ली-यूपी-राजस्थान का हाल

दिल्ली में कल साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को दिल्ली का तापमान 43.5 डिग्री पर जा पहुंचा. ये इस साल का अब तक दर्ज किया गया अधिकतम तापमान है जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. बीते दस दिनों से मानसून आकर भी थम गया है. नतीजा ये कि उत्तर भारत में गरमी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लोग भीषण गरमी का सामना कर रहे हैं. इस समय शहरों का पारा 43 से 44 डिग्री तक दर्ज हो रहा है. इस Video में देखिए दिल्ली, यूपी और राजस्थान का हाल.

Delhi on Wednesday recorded a temperature of 43.5 degrees Celsius, the highest recorded temperature for the city this year so far. Apart from the national capital, other states like Haryana, Rajasthan, Punjab, and Uttar Pradesh are also facing heat waves leading to rise in temperature.

Advertisement
Advertisement