Weather News: मौसम विभाग ने अगले 5 दिन संभलकर रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहर और राजस्थान में बारिश, ओले और ठंड भयंकर पड़ने जा रही है. दिल्ली में इस बार सर्दियां ज़्यादा ही लंबी हो गई है, पिछले एक हफ्ते से दिल्लीवाले लगातार ठिठुर रहे हैं. यूपी वाले ठंड से सिकुड़े जा रहे हैं, तो बिहार वाले शीतलहर से कांप रहे हैं. राजस्थान में भी ठंड भयंकर पड़ रही है. आपको ये भी दिखाते हैं कि आखिर इस बार इतनी भयंकर ठंड पड़ क्यों रही है. देखें वीडियो.
India continued to shiver because of icy cold winds and regular decrease in temperature. IMD has warned for extreme cold in upcoming days in Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh and Rajasthan. Watch Video to know more.