scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Update: उत्तर ही नहीं दक्षिण के राज्यों में भी बारिश से भारी संकट

Monsoon Update: उत्तर ही नहीं दक्षिण के राज्यों में भी बारिश से भारी संकट

मैदान से पहाड़ तक आसमान से आफत बरस रही है. पहाड़ों पर नदिया उफान पर हैं तो मैदानों में शहर-शहर बाढ़ की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में दिखी तो तेलांगना में भी सड़कें पानी-पानी नजर आई. हर तरफ जनजीवन अस्तव्यस्त दिखा. सड़क पर भरा पानी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये नदियां बन चुकी हैं और अब इन्हें पार करने के लिए नाव की जरूरत पड़ने वाली है. इस वीडियो में देखें कि कैसे उत्तर ही नहीं दक्षिण के राज्यों में भी बारिश से भारी संकट आया.

Several roads, bridges and causeways were damaged and flooded with rain water, affecting the movement of people in the affected areas in many states of south. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement