पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है. भारत लगातार दाऊद के पाकिस्तान में होने का दावा करता है. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री ने बार-बार कहा है कि दाऊद का बचना अब नामुमकिन है. 1993 के कत्ले-ए-आम का मास्टर माइंड अब ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं बच सकता. आतंकियों के लिए पनाहघर पाकिस्तान ने पहले कहा कि दाऊद कराची में रहता है लेकिन फिर इनकार कर दिया. भारत पाकिस्तान की असलियत जान रहा है. अब दाऊद को पाकिस्तान बचा नहीं सकता. देखिए रिपोर्ट.