चीन से जारी सीमा विवाद के बीच बातचीत का दौर जारी है. सूत्रों से पता चला है कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसए अजीत डोभाल के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि चीन से बातचीत कई मोर्चों पर हो रही है. सैन्य स्तर के अलावा अभी हाल ही में दोनों देशों के रक्षा मंत्री और गुरुवार को विदेश मंत्रियों के बीच भी बैठक हुई. देखें
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval and Prime Minister Narendra Modi are currently meeting in New Delhi to discuss various issues, including the India-China military standoff along the LAC. The situation in Ladakh is one of the key issues on the agenda for this meeting on Friday.