scorecardresearch
 
Advertisement

Covaxin, Covidsheild वैक्सीनों की म‍िक्स डोज से Corona होगा Control?

Covaxin, Covidsheild वैक्सीनों की म‍िक्स डोज से Corona होगा Control?

कोरोना से जंग में केवल वैक्सीन ही हथियार के तौर पर काम आ सकती है. वैक्सीन बनाने को लेकर दुन‍ियाभर के देशों में रेस जारी है, ज‍िसमें हर कोई एक-दूसरे से आगे न‍िकलने को बेताब है. इस बीच खबर आई है क‍ि Covidsheild, Covaxin के साथ आने वाली Vaccine डोज को मिलाकर Immunity Test किया जाएगा. NTAGI के तहत कोविड 19 वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष Dr. NK Arora ने इस दिशा में जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद जताई है. इस रिपोर्ट से समझिए कैसे होगा ये टेस्ट.

Advertisement
Advertisement