scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: नूपुर के विवादित बयान के बाद डच सांसद का साथ, धमकी और फसाद

Nupur Sharma Controversy: नूपुर के विवादित बयान के बाद डच सांसद का साथ, धमकी और फसाद

नुपूर शर्मा के एक विवादित बयान पर कानपुर हिंसा की आग में झुलसा है. नुपूर को पार्टी ने सस्पेंड किया लेकिन ये घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. खाड़ी देश नूपुर के खिलाफ उतर आए तो अब नीदरलैंड ने नूपुर के बयान का समर्थन किया है. दरअसल डच सांसद नीर्ट विल्डर्स ने मुस्लिम देशों की दोहरी नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं भारत को सलाह दी कि वो इन मुस्लिम देशों तो तबज्जो ना दे. इतना ही नहीं विल्डर्स ने कहा कि नूपुर को समर्थन करने के बाद उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं. वो सच के साथ हैं. देखें वीडियो.

Nupur Sharma controversial statement on prophet Muhammad is the reason of Kanpur violence. Meanwhile, on one hand the Gulf countries came out against Nupur Sharma, whereas now the Netherlands supported her statement. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement