scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: क्या भारत में रिजवान को रिसीव करने आए थे 8 लोग? जांच में जुटी पुलिस

Nupur Sharma Controversy: क्या भारत में रिजवान को रिसीव करने आए थे 8 लोग? जांच में जुटी पुलिस

16-17 जुलाई की रात को राजस्थान के बॉर्डर से BSF एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ती है. पूछताछ होती है तो पता चलता है कि ये घुसपैठिया एक आतंकवादी है, जो नूपुर शर्मा को मारने के लिए आया है. पूछताछ में इस आतंकवादी ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित है. ये संगठन पैगंबर साहब का अपमान करने वालों को मृत्युदंड देने में फख्र महसूस करता है. आजतक ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पाया कि लब्बैक के मुखिया ने एक महीने पहले नूपुर शर्मा को मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद ये आतंकी भारत में पकडा गया. देखें ये रिपोर्ट.

On the night of 16-17 July, BSF captures a Pakistani infiltrator from the Rajasthan border. On interrogation, it is revealed that this infiltrator is a terrorist, who has come to kill Nupur Sharma. It was found that the head of Lubback had threatened to kill Nupur Sharma a month ago. After which this terrorist was caught in India.

Advertisement
Advertisement