scorecardresearch
 
Advertisement

Attack on Nupur Sharma Supporter: नूपुर शर्मा के समर्थन पर युवक पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

Attack on Nupur Sharma Supporter: नूपुर शर्मा के समर्थन पर युवक पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

सर तन से जुदा गैंग ने एक बार फिर सिर उठाया है. नया मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर का है जहां नूपुर शर्मा के समर्थन पर 23 साल के युवक पर तलवारों से हमला किया गया. युवक अस्पताल मे मौत से जंग लड़ रहा है. समुदाय विशेष के 14 युवकों ने उसे घेरा और गले से लेकर आंख तक पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रतीक पवार नाम के इस युवक पर सिर्फ इसलिए तलवारों से हमला किया गया क्योंकि उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और इंस्टाग्राम पर नूपुर से जुड़ा स्टेटस लगाया था. 23 साल का प्रतीक 4 अगस्त को दोस्त अमित माने के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी दो कारों में सवार होकर 14 लोगों की भीड़ आई जिनके हाथ में लाठी डंडे हाकी स्टिक और तलवारें थी और इन युवकों ने प्रतीक को नूपुर के समर्थन के लेकर धमकाया और फिर देखते ही देखते प्रतीक पर कातिलाना हमला कर दिया. जानें पूरा मामला.

A 23-year-old man was attacked with sharp weapons by a mob in Maharashtra's Ahmednagar district accusing him of supporting Bharatiya Janata Party's Nupur Sharma on social media, leaving him seriously injured, police said on Saturday. Four main accused have been arrested in connection with the incident which occurred on August 4. Watch this video.

Advertisement
Advertisement