Nupur Sharma News: बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विवादित बयान के बाद देश भर में उनके खिलाफ 15 से ज्यादा FIR दर्ज की गई है. नूपुर शर्मा इस बार सुप्रीम कोर्ट ये फरियाद लेकर पहुंचीं हैं कि 1 जुलाई को उन पर सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणियां की थीं उनके बाद उनकी जान पर खतरा पैदा हो गया है. उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकियां मिल रही हैं. नूपुर शर्मा ने अपनी नई अपील में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगे और उनके खिलाफ देश भर में दर्ज FIR को दिल्ली में ही एक साथ जोड़ दिया जाए क्योंकि पहली FIR दिल्ली में ही दर्ज हुई थी. अब नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राज्यों को नोटिस भेज दिया है. देखें ये एपिसोड.
Supreme Court has given interim relief to Nupur Sharma till August 10. She has been given protection from the court till then. The court has ordered that no coercive steps should be taken against her. Watch this episode for detailed information.