scorecardresearch
 
Advertisement

Nusrat Jahan की शादी वैध नहीं? देखें क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु और SC के वकील

Nusrat Jahan की शादी वैध नहीं? देखें क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु और SC के वकील

नुसरत जहां जब से सांसद बनी हैं, तभी से चर्चा में हैं. लेकिन अबकी बार चर्चा बड़ी है, क्योंकि नुसरत जहां ने जितनी तेज़ी से अपनी शादी का ऐलान ज़मानेभर में किया था, उतनी तेज़ी से वो शादी तोड़ने का ऐलान कर रही हैं. और अब नुसरत जहां और बिज़नेसमैन निखिल जैन की शादी पर बीजेपी ने सवाल उठा दिया है. वहीं, नुसरत कह रही हैं कि उनकी शादी तुर्की कानून के मुताबिक हुई है, भारत में रजिटर्ड नहीं हुई है, ऐसे में ये शादी वेलिड नहीं है और तलाक लेने का मतलब ही नहीं बनता है. इस पर कानून के जानकार और धर्मगुरु नुसरत जहां की शादी को लेकर क्या कह रहे हैं. देखें

Nusrat Jahan broke her silence regarding her separation from Nikhil Jain. Nusrat Jahan revealed that her marriage with Nikhil Jain was according to Turkish Law and was not valid in India. See what Muslim religious leaders and Supreme Court lawyers said.

Advertisement
Advertisement