बेंगलुरु में आज कांग्रेस का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि डीके डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. मंत्रियों रूप में जी परमेश्वर, के जे जार्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जारकीहोली, जमीर अहमद, रामलिंगा रेड्डी, प्रियांक खरगे और एमबी पाटिल शपथ लेंगे. देखें कैसी हैं तैयारियां.
Congress's biggest power demonstration is going to happen in Bengaluru today. Siddaramaiah will take oath as Karnataka CM while DK will take oath as Deputy CM. Some others will take oath as ministers. Know how the preparations are.