scorecardresearch
 
Advertisement

OBC Bill: राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पास, अब राज्यों को म‍िलेगा ये अध‍िकार

OBC Bill: राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पास, अब राज्यों को म‍िलेगा ये अध‍िकार

राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण से जुड़े संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 पर चर्चा पूरी होने के बाद इसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया है. इससे पहले ये बिल लोकसभा में लाया गया था, जहां से मंगलवार को ये बिल पारित हो गया. पूरे विपक्ष ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया था और राज्यसभा में भी विपक्ष ने बिल का समर्थन किया है. कांग्रेस, आरजेडी, एनसीपी समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने इस बिल का समर्थन किया है. हालांकि, ज्यादातर विपक्षी दलों ने कहा है कि जब तक 50 फीसदी आरक्षण की सीमा का समाधान नहीं निकाला जाता तब तक इस बिल का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा. देखिए ये रिपोर्ट.

The Rajya Sabha has passed the Constitution (127th Amendment) Bill unanimously. It was passed in the Lok Sabha on Tuesday. The Bill seeks to restore the powers of the states to make their own OBC lists, with 385 members voting in its favour and no member opposing it. However, Several MPs raised the issue of increasing the 50 percent limit on reservation during the discussion on the OBC Bill in the Rajya Sabha. Watch this video.

Advertisement
Advertisement