scorecardresearch
 
Advertisement

इतनी भीषण थी टक्कर कि उड़ गई दर्जनों मीटर पटरी, 3 ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद बालासोर में हाहाकार

इतनी भीषण थी टक्कर कि उड़ गई दर्जनों मीटर पटरी, 3 ट्रेनों के बीच टक्कर के बाद बालासोर में हाहाकार

बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद 200 से अधिक हो चुकी है. शुक्रवार रात बालासोर एक्स्प्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई थी. मौके पर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चल रहा है. सेना भी बचाव के काम में जुटी है. देखें हादसे की जगह से ग्राउंड रिपोर्ट.

The death toll in the Balasore train accident has reached 233. 900 people have been injured. Last night there was a fierce collision of Balasore Express with another train. A massive rescue and relief operation has been launched on the spot. The army is also engaged in rescue work. Watch the ground report from the accident site.

Advertisement
Advertisement