scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे हुआ बालासोर ट्रेन हादसा? रेलवे बोर्ड ने द‍िया वजहों का ब्यौरा

कैसे हुआ बालासोर ट्रेन हादसा? रेलवे बोर्ड ने द‍िया वजहों का ब्यौरा

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे पर विस्तार से जानकारी दी. रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया, 'बालासोर दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड ने कहा कि दुर्घटना के समय सभी सिग्नल ग्रीन थे. कोरोमंडल 128 की स्पीड तथा हावड़ा एक्सप्रेस 126 की स्पीड से चल रही थी. देखें वीडियो.

Railway Board held a press conference after the devastating train accident happened in Balasore, Odisha where three trains collided badly. At least 275 have been killed and over 900 left injured. Presiding over the press conference, Railway Board member Jaya Verma Sinha said only Coromandel Express have been crashed.

Advertisement
Advertisement