बालासोर के अस्पताल में दर्जनों रेल यात्री भरती है. कई मुसाफिरों को गंभीर चोटे आई है. मुसाफिरों की आंखें पथराई हुई है. बेइंतहा दर्द झेल रहे इन मुसाफिरों में से कई के अपने उनसे बिछड गए है. अब इन लोगों के अपने परिजनों की एक अदद खबर का इंतजार है. बालासोर के अस्पताल से देखिए आजतक की ये स्पेशल रिपोर्ट.