scorecardresearch
 
Advertisement

Covid से जंग के बीच YAAS Cyclone की दस्तक, देखें Odisha की तैयारियां

Covid से जंग के बीच YAAS Cyclone की दस्तक, देखें Odisha की तैयारियां

यास तूफान का असर ओडिशा के समंदरी इलाकों के पास दिखने लगा है. तूफान कल ओडिशा के तट से टकराने वाला है. ओडिशा के पारादीप में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तूफान आने से पहले ओडिशा सरकार ने इससे निपटने के उपाय तेज कर दिए हैं. खतरे वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इसकी सबसे अधिकतम रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. ये उत्तरी ओडिशा में बालासोर के पास टकराएगा. कोविड से जंग के बीच देखें ओडिशा की यास तूफान के लिए तैयारियां.

As Odisha gear up for cyclone Yaas, the Met Dept has now warned of the severe cyclonic storm making its landfall by noon tomorrow. Odisha has started preparing for the possible cyclonic storm, Yaas amid the raging second wave of the novel coronavirus disease (COVID-19) pandemic.

Advertisement
Advertisement