scorecardresearch
 
Advertisement

Odisha: अचानक Railway Station पहुंचे रेल मंत्री, स्टॉल पर लिया चाय की चुस्की का आनंद

Odisha: अचानक Railway Station पहुंचे रेल मंत्री, स्टॉल पर लिया चाय की चुस्की का आनंद

आज सुबह उड़ीसा के झाड़सुगुड़ा स्टेशन का औचक निरीक्षण करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एक भी रेलवे का अफसर नहीं था. मंत्री बिना सूचना दिए अकेले ही स्टेशन पहुंचे थे. रेल मंत्री स्टेशन के अंदर स्टॉल चालक और वहां काम कर रहे हैं रेल कर्मचारियों से मिले और स्टॉल पर ही चाय की चुस्की का आनंद भी लिया. रेल कर्मचारियों ने खुलकर अपनी बातों को रेल मंत्री के सामने रखा, रेल मंत्री ने भी उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. देखें तस्वीरें.

Railway Minister Ashwini Vaishnav conducted a surprise inspection of Jharsuguda railway station in Odisha on Tuesday. During his visit, he also inquired about the cleanliness arrangements at the station premises and the operation of trains. Watch the video.

Advertisement
Advertisement