scorecardresearch
 
Advertisement

YAAS Cyclone: बार-बार आने वाले तूफानों से लड़ने का Odisha Model, जिससे बच चुकी हैं हजारों की जान

YAAS Cyclone: बार-बार आने वाले तूफानों से लड़ने का Odisha Model, जिससे बच चुकी हैं हजारों की जान

तूफान से लड़ने के ओडीशा मॉडल की बहुत तारीफ होती है क्योंकि ओडीशा ऐसा राज्य है, जो सबसे ज़्यादा तूफानों का सामना करता है और जिसने सबसे ज़्यादा तूफानों की तबाही देखी है. लेकिन अब ओडीशा ने तूफान से होने वाली तबाही को कम से कम कर लिया है. 1999 में ओडीशा में सुपर साइक्लोन आया था, जिसमें 10 हज़ार के करीब मौतें हुई थीं. लेकिन एक दशक के बाद ओडीशा ने अपनी तैयारियों को इतना मजबूत किया, कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. इस वीडियो में देखें क्या है तूफान से लड़ने का ओडशा मॉडल.

In October 1999, a super cyclone of massive proportions ripped through the entire Odisha coast snuffing away over 10,000 lives while rendering millions homeless. But, now after a decade, Odisha's model of disaster preparedness has become very impactful. Watch the video to know about Odisha's model of disaster preparedness.

Advertisement
Advertisement