ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर दूसरी ट्रेन से हो गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर है. चेन्नई जा रही ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे टक्कर के बाद पलट गए. जबकि दूसरी ट्रेन के 3 से 4 डिब्बे डिरेल हुए. राहत और बचाव का काम जारी है. देखें ये वीडियो.
More than 50 people have been killed so far in Odisha train accident. While more than 350 have been injured. Relief and rescue work is going on. Watch this video for more.