ओडिशा के बहरामपुर शहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां स्कूटी से जा रही महिला पर कुत्तों ने हमला बोल दिया. स्कूटी पर महिला के अलावा दो और लोग बैठे थे. अचानक कुत्तों ने स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया, तब महिला ने डर कर स्कूटी की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी कार से महिला जा टकराई. इस हादसे में सभी स्कूटी सवार जख्मी हो गए.
A video is getting viral on social media where a woman in Odisha's Bahrampur riding a scooter got hit by standing car after dog chase. The woman was riding with her kid, after the accident both fell on road. Watch this viral video.